नई दिल्ली (एजेंसी)। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि उन्होंने अरबपतियों के कर्ज माफी को लेकर जो मांग रखी थी, वह बजट 2025-26 में पूरी नहीं हुई, जिससे उन्हें निराशा हुई है।
केजरीवाल ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा:
“देश के खजाने का एक बड़ा हिस्सा चंद अमीर अरबपतियों के कर्ज माफ करने में चला जाता है। मैंने मांग की थी कि बजट में यह ऐलान किया जाए कि आगे से किसी अरबपति के कर्ज माफ नहीं किए जाएंगे। इससे बचने वाले पैसों से मध्यम वर्ग के होम लोन और व्हीकल लोन में छूट दी जा सकती थी, किसानों के कर्ज माफ किए जा सकते थे, और आयकर व जीएसटी की दरों को आधा किया जा सकता था। मुझे दुख है कि यह नहीं किया गया।”
अरबपतियों की कर्जमाफी पर केजरीवाल की आपत्ति
गौरतलब है कि हाल ही में केजरीवाल ने यह मांग की थी कि किसी भी अरबपति का कर्ज माफ नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा था कि यदि अमीरों के लोन माफ न किए जाएं तो टैक्स की दरों को आधा किया जा सकता है, जीएसटी को कम किया जा सकता है, और खाद्य पदार्थों पर लगने वाली जीएसटी को पूरी तरह समाप्त किया जा सकता है।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री का मानना है कि सरकार द्वारा अमीरों के लोन माफ करने के बजाय मध्यम वर्ग और किसानों को राहत दी जानी चाहिए थी।