फतेहपुर। सूबे की योगी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक का अचानक फतेहपुर जिला अस्पताल का दौरा हुआ। इसी दौरान खखरेरू निवासी जीतू शुक्ला ने डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से मिलकर खखरेरू सीएचसी अधीक्षक की शिकायत की। डिप्टी सीएम ने सीएमओ राजीव नयन गिरी को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही, मंत्री ने आश्वस्त किया कि उन्हें न्याय अवश्य मिलेगा।

स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश के बावजूद कि कोई भी सरकारी डॉक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस करते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी, इसके बावजूद भी सीएचसी अधीक्षक पर प्राइवेट प्रैक्टिस करने का आरोप लग रहा है। इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए। वार्ड नं. 8 अहिल्या बाई नगर के जीतू शुक्ला ने सीएमओ को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि सीएचसी इंचार्ज राजू राव, जो लेवल वन के अधिकारी हैं, उनके द्वारा स्थानीय नेता के दबाव में मेरा सिटी स्कैन नहीं लिखा गया था। साथ ही, पिछले दिनों संदीप पाल, जो लक्ष्मीबाई नगर का रहने वाला है, जिसके सर में गंभीर चोटें आई थीं, उसका भी सिटी स्कैन नहीं लिखा गया था, जिसके सर की हड्डी टूटी थी। सीएचसी इंचार्ज राजू राव द्वारा मेडिकल में लापरवाही स्थानीय नेता के दबाव में की जाती है।

मुझे मालूम चला है कि इनके द्वारा शिवपुरी गांव में निजी अस्पताल चलाया जाता है। पीड़ित ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार इन्हें अधीक्षक पद से हटाकर सीनियर डॉक्टर को अधीक्षक बनाया जाए। साथ ही, इन्हें सीएचसी खखरेरू से स्थानांतरित किया जाए जिससे गरीब मरीजों को न्याय और मुफ्त सेवाएं बेहतर मिल सकें।