अगले पांच साल में दिल्ली के सभी इलाकों की सीवर लाइन ठीक करेंगे: केजरीवाल
नयी दिल्ली (एजेंसी)। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में नए सीवर डलवाने के बड़े काम किए हैं और अगले पांच वर्षों में दिल्ली के सभी इलाकों की सीवर लाइनों को ठीक किया जाएगा। श्री केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि जब 2015 में उनकी सरकार पहली बार बनी, तो उन्हें कई समस्याएं विरासत में मिलीं, जिनमें से एक प्रमुख समस्या सीवर की थी।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में 1,792 कच्ची कॉलोनियां हैं, जिनमें 2015 से पहले किसी भी प्रकार के विकास कार्य की अनुमति नहीं थी, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार के आदेश थे। उनकी सरकार ने सभी बाधाओं को पार करते हुए इन कॉलोनियों में काम शुरू किया। इन कॉलोनियों में सीवर पाइपलाइनों की अनुपस्थिति के कारण गंदगी नालियों और गलियों में बहती थी। बीते 10 वर्षों में लगभग सभी कॉलोनियों में बड़े पैमाने पर सीवर पाइपलाइनों को डलवाया गया है और अब हर घर को सीवर से जोड़ने का काम प्रगति पर है।
श्री केजरीवाल ने यह भी कहा कि जिन कॉलोनियों में पहले से सीवर की पाइपलाइनें थीं, वे अब बहुत पुरानी हो चुकी हैं। उन्होंने शिकायतें मिलने का हवाला देते हुए कहा कि कई जगहों पर सीवर ओवरफ्लो और लीक कर रहा है, जाम हो गया है, और सीवर का पानी पीने के पानी में मिल रहा है। इसके समाधान के लिए, दिल्ली सरकार ने पुरानी पाइपलाइनों को युद्धस्तर पर बदलने का निर्णय लिया है ताकि सीवर की वजह से होने वाली समस्याओं का स्थायी समाधान किया जा सके।
उन्होंने कहा कि अगर किसी इलाके में सीवर की समस्या है तो घबराने की आवश्यकता नहीं है। सरकार ऐसे सभी क्षेत्रों में सीवर पाइपलाइनों को बदलकर सफाई करवाएगी ताकि सभी को सीवर की गंदगी से मुक्ति मिले।