कानपुर:
सेठ आनंद राम जयपुरिया स्कूल और जी न्यूज के संयुक्त तत्वावधान में 26 सितंबर को जयपुरिया बिजनेस एवं लीडरशिप कॉन्क्लेव का आयोजन स्कूल के सभागार में हो रहा है। इसमें देश और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ वक्ता अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।

इस कार्यक्रम में राजनेता, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, और फिल्म जगत से भी लोग मौजूद रहेंगे। जयपुरिया बिजनेस कॉन्क्लेव अपनी तरह का पहला ऐसा कॉन्क्लेव है, जो युवाओं को उचित मार्गदर्शन प्रदान करेगा और उनकी प्रतिभा को निखारने में मदद करेगा। इसका मुख्य उद्देश्य भावी पीढ़ी को बिजनेस लीडर्स के रूप में विकसित करना है।

इस कॉन्क्लेव में जयपुरिया ग्रुप ऑफ एजुकेशन इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन शिशिर जयपुरिया, गोल्डी समूह के निदेशक सुदीप गोयनका, संस्कृति यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. सचिन गुप्ता, कपिला कृषि उद्योग के प्रबंध निदेशक सौरभ शिवहरे, गोल्डी समूह के निदेशक आकाश गोयनका, काशी ज्वेलर्स के वाइस प्रेसिडेंट श्रेयांश कपूर, असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी आयुषी दीक्षित, और रीजेंसी हेल्थ केयर के सीईओ अभिषेक कपूर मौजूद रहेंगे।