चौपाल संवाद, गोण्डा
कजरी तीज के अवसर पर भारी संख्या में कावड़ियों ने जनपद के दुख हरण नाथ मंदिर पर जलाभिषेक किया। इस मौके पर श्री कृष्ण की मनमोहक झांकी दिखाई गई, और पूरी रात भक्तों का जमावड़ा लगा रहा। भक्तों की सेवा-सत्कार में लोग जुटे रहे, और इस अद्भुत नजारे को देखने का अवसर मिला।
इसी क्रम में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश, जनपद गोण्डा के पदाधिकारियों ने कावड़ियों के लिए जलपान, औषधियों, और ठहरने की समुचित व्यवस्था का जिम्मा अपने सिर पर उठाया। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने बताया कि हर वर्ष कजरी तीज के मौके पर उनकी पूरी टीम शिव भक्तों की सेवा में जोर-शोर से लगी रहती है। इस वर्ष सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कावड़ियों के लिए समुचित भोजन व्यवस्था के साथ रात्रि जागरण का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन गोण्डा के जिलाध्यक्ष प्रदीप तिवारी, उपाध्यक्ष दिलीप तिवारी, मंडल अध्यक्ष एस. पी. मिश्रा, मंडल उपाध्यक्ष अनिल द्विवेदी, जिला संगठन सचिव अनिल कुमार तिवारी, पत्रकार ए. आर. उस्मानी, खुशबू कनौजिया, अमन मिश्रा, उपाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद मिश्र, तरबगंज तहसील अध्यक्ष शिवकुमार पाण्डेय ‘गुरुजी’, उपाध्यक्ष रामकुमार कौशल, तहसील महामंत्री दीपक कौशल, कोषाध्यक्ष मोहन लाल चौहान सहित कई पत्रकार बंधुओं की उपस्थिति दर्ज की गई।