पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण का संकल्प
चौपाल संवाद, फतेहपुर। शहर के चौक चौराहे के समीप स्थित एक स्वीट हाउस के पच्चीस वर्ष पूर्ण होने पर संचालक दीपक साहू और उनके परिवारीजनों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण करने का संकल्प लिया। उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों और मित्रों को एक-एक पौधा रोपित करने की जिम्मेदारी सौंपी।
पौधरोपण और संरक्षण का दायित्व: स्वीट हाउस के संचालक दीपक साहू ने परिवारीजनों और मित्रों के साथ अलग-अलग स्थानों पर पौधे रोपित किए। साथ ही सभी को पौधों की देखभाल और संरक्षण का दायित्व भी सौंपा। दीपक साहू ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग को कम करने और धरती को हरा-भरा बनाने की आज आवश्यकता है। यह तभी संभव हो सकता है जब सभी मिलकर एक-एक पौधा रोपित करें और उसकी जिम्मेदारी निभाएं, जिससे पौधे पूर्णतः सुरक्षित हो सकें।
प्रोत्साहन योजना: उन्होंने बताया कि पंद्रह से उन्नीस जुलाई तक एक किलोग्राम मिष्ठान खरीदने पर एक बड़ी स्टील की प्लेट और आधा किलो मिष्ठान खरीदने पर छोटी स्टील की प्लेट भेंट में दी जाएगी।
उपस्थित गणमान्य: इस मौके पर वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव विनोद गुप्त, जिलाध्यक्ष अरूण जायसवाल, सुशील फौजी, कैलाश चंद्र पुरवार, भैरो प्रसाद, जीतू हयारण, नरायन बाबू गुप्ता, रवी साहू, दिनेश चंद्र साहू, अखिलेश चंद्र साहू, और चुन्नू महाराज भी मौजूद रहे।
यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का काम करेगी, बल्कि सामूहिक प्रयास से पर्यावरण को बेहतर बनाने में भी मदद करेगी।