उम्र 24 की जगह 27 साल बताई, घटना के बाद हुलिया बदलकर पहचान छिपाई

मुंबई, एजेंसी। मुंबई के वर्ली हिट-एंड-रन केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। जुहू के जिस पब में शिवसेना नेता राजेश शाह के बेटे मिहिर शाह ने एक्सीडेंट से पहले शराब पी थी, उसका दावा है कि वह गलत पहचान पत्र दिखाकर शराब पीने आया था। सूत्रों के अनुसार, पब मैनेजमेंट ने आरोप लगाया कि मिहिर शाह ने उन्हें जो पहचान पत्र दिखाया, उसमें उसकी उम्र 27 साल थी। उसके साथ तीन दोस्त भी आए थे, जिनकी उम्र 30 साल से अधिक है। पुलिस का दावा है कि ऑफिशियल रिकॉर्ड के अनुसार मिहिर 24 साल का है, जबकि शराब पीने की न्यूनतम कानूनी उम्र 25 वर्ष है।

एक्साइज अधिकारियों के सूत्रों ने बताया कि पब के बिल से पता चला है कि मिहिर शाह और उसके दो दोस्तों ने उस दिन बार में व्हिस्की के 12 बड़े पैग ऑर्डर किए थे। यानी एक युवक ने लगभग चार पैग पिए थे। शराब की इतनी मात्रा किसी को आठ घंटे तक नशे में रख सकती है। मिहिर और उसके दोस्त शनिवार-रविवार को देर रात 1.30 बजे पब से निकले। रविवार (7 जुलाई) को सुबह करीब 5.30 बजे मिहिर शाह ने ठड़ी कार से एक कपल को टक्कर मार दी। इसमें 45 साल की महिला कावेरी नखवा की मौत हो गई।

अधिकारी के अनुसार, बिंदु माधव ठाकरे चौक पार करने के बाद अन्य गाड़ी चालकों ने मिहिर शाह से कार रोकने के लिए कहा, लेकिन उसने उनकी बात नहीं सुनी और गाड़ी चलाना जारी रखा। वहां से भागने के बाद मिहिर शाह ने अपनी पहचान छिपाने के लिए बाल और दाढ़ी कटवा ली।

पुलिस ने दावा किया है कि मिहिर शाह को पता था कि महिला टायर में फंसी है, फिर भी उसने कार को नहीं रोका और महिला को लगभग 1.5 किलोमीटर तक घसीटा। आरोपी मिहिर के साथ उसका ड्राइवर भी कार में था और वह ड्राइवर की बगल वाली सीट पर बैठा था। मुंबई पुलिस ने मिहिर शाह को मंगलवार (9 जुलाई) को हिट-एंड-रन केस के तीसरे दिन गिरफ्तार किया था। उसे 16 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया है।

पुलिस ने बुधवार (10 जुलाई) को बताया कि मिहिर ने कबूला है कि हादसे के वक्त कार वही चला रहा था। कपल की स्कूटी को टक्कर मारने के बाद उसे पता था कि महिला कार की एक टायर में फंसी है। इसके बावजूद उसने कार नहीं रोकी और महिला को घसीटता रहा।

इस गंभीर मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले की जांच तेज कर दी है और सभी संबंधित साक्ष्यों को जुटाने की कोशिश कर रही है। पुलिस की ओर से आरोपी मिहिर शाह पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है ताकि उसे उचित सजा मिल सके और भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।