कानपुर। रोटरी क्लब ऑफ कानपुर नॉर्थ 3110 और इंटरेक्ट क्लब गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल की ओर से गुरुवार को माउंड एवरेस्ट फतह करने वाली निशा का सम्मान किया गया। निशा के साथ उनके कोच निलेश बरोड़ भी थे। निशा 15,000 किलोमीटर के सफर पर अपनी साइकिल से निकली हैं। गुरुवार को जब वह कानपुर पहुंचीं तो यहां वह बिठूर स्थित गौरव इंटरनेशनल स्कूल में रुकीं।
एक साल पूर्व माउंड एवरेस्ट फतह किया था
महाराष्ट्र की रहने वाली निशा कुमारी ने 17 मई 2023 को माउंट एवरेस्ट पर विजय प्राप्त की थी। इस सफर में उन्होंने हाथों की 9 उंगलियां भी खो दी थीं। निशा ने बताया कि वहां पर -16 डिग्री तापमान रहता है, जिससे चढ़ाई के समय हाथों के आगे की पोर गल गई थीं।
वडोदरा से शुरू हुई यात्रा
निशा की साइकिल यात्रा लगभग एक माह पूर्व वडोदरा से शुरू हुई थी। वडोदरा से शुरू हुआ सफर गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और यूपी होते हुए अब कानपुर पहुंचा है। निशा अब तक लगभग 1,500 किलोमीटर साइकिल चला चुकी हैं और अब वह लखनऊ के लिए रवाना होंगी। उन्होंने बताया कि “मेरा मिशन ‘क्लाइमेट एक्शन’ है और मैं यूके तक 15,000 किलोमीटर का सफर साइकिल से तय करूंगी। मैं लोगों को जागरूक करूंगी कि पर्यावरण के प्रति खिलवाड़ न करें, नहीं तो आने वाला समय बहुत मुश्किल भरा होने वाला है।”
इन लोगों ने किया सम्मान
इस कार्यक्रम में स्कूल के सभी बच्चे, इंट्रेक्टर ईशी कटियार, आकृति मिश्रा, स्कूल प्रिंसिपल रूपा दास, चेयरपर्सन आरती कटियार, रोटरी क्लब कानपुर नॉर्थ के अध्यक्ष रोटरियन निशांत वडेरा, सचिव छितिज अग्रवाल, विष्णु डालमिया, अनुज तिवारी और मयंक गुप्ता भी मौजूद रहे।