कानपुर:
दही चौकी ट्रांसमिशन में खराबी के कारण झाड़ीबाबा ट्रांसमिशन से फूलबाग और आलूमंडी क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। केस्को एमडी सैमुअल पॉल एन ने वैकल्पिक फीडर से बिजली आपूर्ति बहाल न कर पाने पर एक्सईएन और सर्किल वन के अधीक्षण अभियंता को नोटिस जारी किया है।
अधिकारियों ने आरपीएच ट्रांसमिशन से बिजली जोड़ने में ओवरलोडिंग की समस्या बताई, लेकिन जांच में पाया गया कि दालमंडी और छप्पर के वैकल्पिक फीडर की लाइनों में पहले से ही फॉल्ट था। अगर यह फॉल्ट सही होता, तो आरपीएच से इन इलाकों की बिजली आपूर्ति चालू कर दी जाती।
केस्को सर्किल वन के अधीक्षण अभियंता रवि श्रीवास्तव और एक्सईएन विनय कुमार को नोटिस जारी किया गया है। केस्को एमडी ने इस घटना को लापरवाही माना है, क्योंकि डबल सोर्स सप्लाई का उद्देश्य यह होता है कि एक सोर्स में फॉल्ट होने पर दूसरे सोर्स से तुरंत बिजली आपूर्ति बहाल की जा सके। लेकिन इस मामले में वैकल्पिक सोर्स में ही फॉल्ट था।
केस्को मीडिया प्रभारी एसके रंगीला ने बताया कि प्रबंधन ने मंगलवार को एक्सईएन और एसई को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।