कानपुर। महिला महाविद्यालय के सभागार में संचालन समिति के सहयोग से नव प्रवेश छात्राओं (बी.ए. प्रथम सेमेस्टर) के लिए एक इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य व समिति के समस्त सदस्यों द्वारा मां सरस्वती पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में संचालन समिति की संयोजिका प्रो. संगीता शितानी ने पुष्प गुच्छ से महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अंजू चौधरी का स्वागत किया। प्रो. अंजू चौधरी ने नव प्रवेशित छात्राओं को महाविद्यालय की विभिन्न सुविधाओं से परिचित कराया। उनके सुनहरे भविष्य के लिए सभी का उत्साह वर्धन भी किया।

समर्थ पोर्टल की दी गई जानकारीः छात्राओं को उक्त कार्यक्रम में समर्थ पोर्टल के बारे में दीपिका श्रीवास्तव ने सारी जानकारी प्रदान की। महाविद्यालय की विभिन्न समितियों जैसे प्रॉक्टोरियल बोर्ड, कैरियर काउंसिलिंग, शिकायत निवारण समिति, एनसीसी, स्वास्थ्य स्वच्छता समिति, रोवर्स एवं रेंजर्स इकाई, पुरातन छात्रा समिति, खेल समिति इत्यादि द्वारा अपने अपने समिति के विषय में जानकारी दी गई।

ये लोग भी रहे मौजूदः मंच का संचालन प्रो. मनीषा शुक्ला द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रो. ममता गंगवार, प्रो. संगीता शितानी, प्रो. प्रतीभा श्रीवास्तव, प्रो. वंदना शर्मा, प्रो. मनीषा शुक्ला, प्रो. रश्मी चतुर्वेदी, प्रो. दीपाली श्रीवास्तव, डॉ. सबा यूनुस, डॉ. अनामिका वर्मा आदि लोग मौजूद रहीं।