कानपुर। कानपुर में युवक को बीच सड़क पीटने का मामला सामने आया है। पीटने वाला युवक का बड़ा भाई है। इसका 1 मिनट 13 सेकंड का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि बड़ा भाई छोटे भाई को बाल पकड़कर 20 मीटर घसीटकर बाहर लाता है। जमीन में गिराता है। पहले लात से मारता है, फिर तमाचे मारता है। इतना मारा कि युवक के शरीर के पूरे कपड़े निकल गए। वह सिर्फ कच्छा पहने रहा। पीछे से मां आती है, वह बार-बार बड़े बेटे को रोकती है। कहती है- मेरे लाल को मत मारो, उसे छोड़ दो। लेकिन वह किसी की नहीं सुनता है। लगातार मारता जाता है। मार खा रहा छोटा भाई भी हाथ जोड़कर माफी मांग रहा था। पुलिस ने जांच की और आरोपी भाई को हिरासत में लिया।
छोटे भाई की नशेबाजी से परेशान था बड़ा भाई
नौबस्ता एसपी संजय सिंह ने बताया- वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच की। तो, पता चला कि ये घटना 332/ठ राजीव नगर, थाना यशोदा नगर के रहने वाले अमित शुक्ला के घर की है। अमित शुक्ला का छोटा भाई अमन शुक्ला शराब का लती है। शनिवार रात को भी शराब पीकर घर आया था। मां सरोजनी देवी के साथ मारपीट और गाली-गलौज कर रहा था। इसी बात को लेकर अमित शुक्ला ने अपने छोटे भाई अमन शुक्ला को पहले घर के भीतर और फिर सड़क पर खींचकर बेरहमी से पीटा। अमन शुक्ला आए दिन मारपीट और बवाल करता है। इसी से आजिज होकर बड़े भाई अमित शुक्ला ने ये कदम उठाया। अमित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अफसरों की राय के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।
मां बोली- मेरे बेटे की गलती नहीं
पुलिस ने सरोजनी देवी से पूछताछ की तो वह फफक कर रोने लगीं। बोलीं- छोड़ दो, मेरा छोटा बेटा अमन शराब का लती है। उसकी हरकतों से आजिज होकर बड़े बेटे अमित ने मारपीट की है। पूरा घर अमन की नशेबाजी से तंग आ चुका है। लेकिन, जब अमन को पीटा जा रहा था, मैं रोक रही थी, मत मारो। वह भी आखिर मेरा बेटा ही है। पुलिस से कहती हैं कि अमित की कोई गलती नहीं है। ये हमारे घर का मामला है। पुलिस उसे जबरदस्ती उठा ले गई है। कोई अपनी मां को इस कदर मारपीट और तंग करने के साथ ही घर में नग्न अवस्था में घूमेगा तो किसी को भी गुस्सा आ जाएगा।