फतेहपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा धर्मांतरण और लव जिहाद पर कानून बनाए जाने से उत्साहित अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर लव जिहाद पर कठोर कानून बनाकर संसद में पारित किए जाने की मांग की है। बुधवार को अखिल भारत हिंदू महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी की अगुवाई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने धर्मांतरण और लव जिहाद पर सख्त कानून हाल ही में बनाया है। यह समस्या पूरे देश की है, इसलिए कठोर कानून बनाकर संसद में पारित किया जाए। हिंदुओं की आस्था और श्रद्धा का प्रतीक गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करवाया जाए जिससे गौ तस्करी पर पूरे भारत में विराम लग सके। सनातन धर्म और हिंदुओं को जीवन जीने की सीख और मर्यादित आचरण का संदेश देने वाले रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किया जाए।
इस मौके पर राम गोपाल शुक्ला, स्वामी राम आसरे आर्य, गजेंद्र मौर्य, राधेश्याम, सोनू, श्रवण कुमार, करन सिंह पटेल, संगीता गुप्ता, पूनम राय, शशिकांत मिश्र, डा. प्रमोद कुमार पांडेय, रणदीप शुक्ला, अर्जुन प्रसाद भी मौजूद रहे।