नरवल। कानपुर में हाथीगांव रेलवे क्रासिंग के पास रेलवे ट्रैक पर युवक ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई। रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत अवस्था में मिला शव। जानकारी के अनुसार, महाराजपुर क्षेत्र के हाथीगांव रेलवे क्रासिंग के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पाया गया। ट्रैकमैन की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की। पहचान कानपुर के हनुमंत विहार थाना क्षेत्र के धोबिन पुलिया बौद्ध नगर निवासी अमित दीक्षित पुत्र भानू प्रताप दीक्षित (30) के रूप में की गई। घटना की जानकारी पुलिस ने फोन द्वारा परिजनों को दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। वहीं महाराजपुर पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि वह घर से सरसौल स्थित श्री नन्देश्वर धाम मंदिर दर्शन के लिए कह कर निकला था। वहीं युवक की मोटरसाइकिल मंदिर के पास खड़ी पाई गई। मामले की जांच में जुटी पुलिस। सरसौल चौकी प्रभारी धर्मेंद्र वर्मा ने बताया कि इस मामले में प्रथम दृष्टया ट्रेन से कटकर युवक की आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। हालांकि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।