चौपाल संवाद
फतेहपुर। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों के सैकड़ों संकुल शिक्षकों ने ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में अपने सामूहिक इस्तीफे दे दिए। सामूहिक इस्तीफों के कारण जिले में मंगलवार को संकुल केन्द्रों में होने वाली मासिक बैठकें आयोजित नहीं की जा सकीं। संकुल शिक्षकों का कहना था कि वे विभाग के लिए सालों से काम कर रहे हैं, लेकिन विभाग के अव्यवहारिक आदेशों से मन खिन्न हो गया।

शिक्षकों का विरोध और समर्थन

ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में संकुल शिक्षकों ने सामूहिक इस्तीफे देकर शिक्षक संगठनों का पुरजोर समर्थन दिया। विजयीपुर, धाता, हसवां और तेलियानी जैसे ब्लॉकों में पहले ही संकुल शिक्षक इस्तीफा दे चुके थे। मंगलवार को ऐरायां, बहुआ, खजुहा, अमौली, असोथर और हथगाम समेत अन्य ब्लॉकों के संकुल शिक्षकों ने अपने सामूहिक इस्तीफे ब्लॉक संसाधन केन्द्रों में सौंपे। ऐरायां में संकुल शिक्षकों ने डाक द्वारा अपना इस्तीफा विभाग को भेजा।

ऑनलाइन हाजिरी व्यवस्था स्थगित

ऑनलाइन हाजिरी को लेकर शिक्षकों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा था कि मंगलवार की शाम शासन ने ऑनलाइन हाजिरी व्यवस्था को दो माह के लिए स्थगित किए जाने का फरमान जारी कर दिया। जिससे शिक्षक खुद की जीत होने की खुशी सोशल मीडिया के माध्यम से व्यक्त करते रहे।

शिक्षकों की असंतुष्टि

ऑनलाइन हाजिरी को लेकर शिक्षकों के जबरदस्त विरोध के बीच शासन ने ऑनलाइन हाजिरी आदेश के अमल पर दो माह की रोक लगा दी है। सूचना मिलने के बाद शिक्षकों ने स्थगन आदेश को मुद्दे से ध्यान भटकाने वाला बताया। उन्होंने कहा कि आदेश निरस्त होने और मांगें पूरी होने तक अपना विरोध जारी रखेंगे।