प्रभारी मंत्री जनपद कानपुर नगर नन्द गोपाल गुप्ता ;नन्दीद्ध द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया
कानपुर नगर, 09 अगस्त, 2024 (सू.वि.)। काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन नानाराव पेशवा स्मारक पार्क, बिठूर में किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन.आर.आई. एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के मंत्री एवं कानपुर नगर के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ।
कार्यक्रम में स्वागत गीत और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दुर्गेश सक्सेना की टीम द्वारा दी गई। मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ने शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और काकोरी ट्रेन एक्शन से संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की एक महत्वपूर्ण घटना थी और उन क्रांतिकारियों के योगदान को नमन किया जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर किए।
इस अवसर पर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने कानपुर की ऐतिहासिक और क्रांतिकारी धरती की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कानपुर का स्वतंत्रता संग्राम में अहम योगदान रहा है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता।
कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारिक जनों और भूतपूर्व सैनिकों को अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, 100 साइकिलों की सवारी और शहीद स्मृति यात्रा का आयोजन किया गया, जिसे मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
धन्यवाद ज्ञापन जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरूण द्वारा किया गया। इस अवसर पर मेयर प्रमिला पाण्डेय, विधायक महेश त्रिवेदी, सरोज कुरील, पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रखर कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के पारिवारिक जन, भूतपूर्व सैनिक, विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी एवं जनसामान्य उपस्थित रहे।
4o