नयी दिल्ली, (एजेंसी)। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि यह दिल्ली की जनता को केजरीवाल की गारंटी है और पूरा भरोसा है कि दिल्ली की जनता एक बार फिर से झाड़ू को ही चुनेगी। श्री केजरीवाल ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि युवाओं को रोजगार, महिला सम्मान, संजीवनी और पुजारी-ग्रंथी योजना, पानी के गलत बिल माफ, डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप, छात्रों की फ्री बस यात्रा और मेट्रो के किराए में 50 फीसद की रियायत समेत 15 गारंटी हम अगले पांच साल में पूरा करेंगे। इसके साथ ही, पहले से मिल रही मुफ्त बिजली, पानी, शिक्षा, इलाज, महिलाओं की बस यात्रा, बुजुर्गों की तीर्थयात्रा जारी रहेगी। ‘‘आप’’ की सरकार में हर परिवार को 25 हजार रुपए महीना फायदा हो रहा है। अगर कमल का बटन दब गया तो इतना अतिरिक्त बोझ बढ़ जाएगा।
उन्होंने कहा कि आज हम लोग दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए ‘केजरीवाल की गारंटी’ जारी कर रहे हैं। केजरीवाल की गारंटी का मतलब पक्की बात है। इसमें कच्ची बात कुछ भी नहीं होती है। जिस तरह ये लोग कभी संकल्प पत्र कहते हैं तो कभी कुछ कहते हैं। सबको पता है कि इनके संकल्प पत्र फर्जी होते हैं। जब लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि 15-15 लाख रुपए दूंगा। इसके एक-डेढ़ साल बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि वह चुनावी जुमला था। श्री केजरीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस या दूसरी पार्टियां चुनाव में जो भी घोषणाएं करती हैं, वह चुनावी जुमले होते हैं। सभी अलग-अलग नाम से घोषणाएं करती हैं। हम लोगों ने गारंटी शब्द इस्तेमाल करना चालू किया तो अब इन लोगों ने भी गारंटी शब्द इस्तेमाल करना चालू कर दिया है। इन्होंने गारंटी शब्द को भी अब बर्बाद कर दिया है। यह केजरीवाल की गारंटी है, मोदी की गारंटी नहीं है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में सबसे कम बेरोजगारी है। राष्ट्रीय स्तर पर लगभग छह फीसदी बेरोजगारी है लेकिन दिल्ली में करीब दो फीसदी बेरोजगारी है। उन्होंने कहा, “चाहे एक भी बेरोजगार हो, बेरोजगार तो बेरोजगार ही होता है। हम चाहते हैं कि दिल्ली में एक भी बेरोजगार नहीं होना चाहिए। हमारे बच्चे पढ़ लिखकर घर बैठे हैं और उनके पास काम नहीं है तो हमें बहुत तकलीफ होती है। दिल्ली के ढाई करोड़ लोग मेरे परिवार हैं। ऐसा लगता है कि मेरे परिवार में ही कोई पढ़ लिख कर घर बैठा है और उसके लिए हम कोई रोजगार का इंतजाम नहीं कर पा रहे हैं। हमारे पास मनीष सिसोदिया, आतिशी, संजय सिंह, राघव चड्ढा, गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, सत्येंद्र जैन हैं। ये सारे लोग पढ़े लिखे हैं। हम लोग पूरा प्लान बना रहे हैं कि किस तरह से दिल्ली के हर बच्चे को रोजगार दिया जाएगा।”
उन्होंने कहा, “सरकार बनने के बाद हर महीने हर महिला के खाते में 2100 रुपए दिए जाएंगे। सरकार बनने के बाद हम इसे जल्द से जल्द और सबसे पहले लागू करेंगे। 60 साल से ऊपर उम्र होने के बाद हमारे बुजुर्गों को चिंता सताने लगती है कि बीमार हो गए तो क्या होगा? कहां इलाज कराएंगे, बच्चे इलाज कराएंगे या नहीं कराएंगे? सभी बुजुर्गों को आश्वासन देना चाहता हूं कि आपका यह बेटा जब तक जिंदा है, आपका मैं अच्छे से अच्छा इलाज कराउंगा। चाहे मुझे सरकारी अस्पताल में इलाज कराना पड़े या प्राइवेट अस्पताल में कराना पड़े। उसका सारा खर्च दिल्ली सरकार देगी।”
आप नेता ने कहा एक साल पहले तक दिल्ली में सबके पानी के जीरो बिल आते थे। फिर इन्होंने षड़यंत्र करके फर्जी केस में हम सबको एक-एक करके जेल भेज दिया। पीछे से इन्होंने पता नहीं, क्या षड़यंत्र रचा। जब मैं जेल से बाहर आया और जनता के बीच में गया तो पता चला कि लोगों के कई-कई हजार रुपए के पानी के बिल आए हुए हैं और सारे बिल गलत हैं। जिन-जिन लोगों के पानी के बिल गलत आए हुए हैं।