नई दिल्ली। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमत को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले 10 वर्षों में रुपये की कीमत में 50 प्रतिशत की गिरावट आई है और ऐसा प्रतीत होता है कि प्रधानमंत्री ने इसे शतक बनाने का मन बना लिया है।
सुप्रिया श्रीनेत ने सम्मेलन में हाथ में मैग्नीफाइंग ग्लास लेकर कहा, “मैं इसे इसलिए लाई हूं क्योंकि पता नहीं चल रहा कि रुपया कितनी तेजी से गिर गया है और इसके साथ ही प्रधानमंत्री की गरिमा भी।”
प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “मैं आज अपने साथ मैग्नीफाइंग ग्लास लेकर आई हूं ताकि देख सकूं कि रुपया कहां तक गिरता चला गया है। इसी के साथ प्रधानमंत्री की गरिमा भी ढूंढ रही हूं। आज रुपया इतना गिर गया है कि वह दिख भी नहीं रहा। वह 87 पर गोते लगाने को तैयार है।”
उन्होंने कहा, “कोई प्रधानमंत्री को बताए कि रुपये से सेंचुरी नहीं लगवानी है, बल्कि उसे संभालना है।”
कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि एक बड़े अर्थशास्त्री ने कहा था, “जैसे-जैसे रुपया गिरता है, प्रधानमंत्री की प्रतिष्ठा गिरती है।