चौपाल संवाद
फतेहपुर। कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग ने समता मूलक समाज की स्थापना में जीवन देने वाले बाबू जगजीवन राम की 40 वीं पुण्यतिथि मनाई। जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष मिस्बाहुल हक़, जिला चेयरमैन अब्दुल हफीज, ज़िला उपाध्यक्ष मो. अजीज, जिला महासचिव निहाल अहमद, जिला सचिव नफीस खां, रमजान अली, कासिम अली, आशिक अली ने श्रद्धांजलि सभा की। जहानाबाद नगर में नगर अध्यक्ष इरफान खान के नेतृत्व में पुण्यतिथि मनाई गई। हाथरस मंे सत्संग के दौरान आकस्मिक दुर्घटना में हुई मौत पर दुख प्रकट कर मृत आत्मा की शांति के लिए मौन धारण किया गया। बाबू जगजीवन रामजी को याद करते हुए अब्दुल हफीज ने कहा कि वे स्वतंत्रता सेनानी, कुशल राजनीतिज्ञ, योग्य प्रशासक और सफल वक्ता रहे। वे सविनय अवज्ञा आंदोलन और भारत छोड़ो आंदोलन में महात्मा गांधी जी का साथ दिया और कई बार जेल यात्रा की। बुरी स्थितियों में दलित समाज के विकास के लिए वह सरकारों की अपेक्षित समाज को सशक्त बनाने में जातिवाद, अस्पृश्यता गरीबी और आदमी आदमी मेे भेद नहीं होने की वकालत करते थे। मिस्बाहुल हक ने कहा कि जीवन में धर्म और राजनीति का पुनर्मूल्यांकन लोकतंत्र में जनता की समस्याओं से छुटकारा संवैधानिक अधिकारों के तहत ही किया जा सकता है। जिसे बाबूजी ने अपने जीवनकाल में रेल मंत्री रहते छुआछूत अधिनियम लागू करने की मुहिम छेड़ी थी वह समता समानता और न्याय के साथ खड़े होकर समावेशी सभ्यता का पोषक ही सिद्ध करता है। इस अवसर पर निहाल अहमद, अजीज ने भी अपने विचार व्यक्त किए।