भोपाल, एजेंसी। मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिन से चर्चाओं में बने हुए नर्सिंग घोटाले को लेकर कांग्रेस की भोपाल जिला इकाई ने आज पैदल मार्च किया। इस मार्च में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, पूर्व मंत्री पी सी शर्मा, सचिन यादव समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल थे।
कांग्रेस नेताओं ने स्थानीय प्रभात पेट्रोल पंप चौराहे से अशोका गार्डन थाने तक पैदल मार्च किया। प्रदर्शन के बाद कांग्रेस नेताओं ने नर्सिंग कॉलेज घोटाले को लेकर तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग पर मामला दर्ज करने हेतु पुलिस को आवेदन दिया।
इसके पहले कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने श्री सारंग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। इस दौरान श्री पटवारी ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा रचे गए नर्सिंग घोटाले ने प्रदेश के करीब 5 लाख बच्चों के भविष्य का नरसंहार किया है।
उन्होंने कहा कि सरकार मंत्री विश्वास सारंग को क्यों बचा रही है। प्रदेश के पांच लाख बच्चों के साथ हुए अन्याय के दोषियों को भाजपा सरकार सजा देने के बजाय संरक्षण दे रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।