फतेहपुर। जमीनी विवाद में घर में घुसकर मारपीट किए जाने की पीड़ित ने एसपी से शिकायत करते हुए दबंगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कानूनी कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नंदापुर मजरे कूरा गांव निवासी राजकुमारी लोधी अपने परिवारीजनों संग पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची।

जहां एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि गांव के नौरंग, धर्मेंद्र, मूलचंद्र और मुन्नू निवासी ग्राम पहाड़ी का पुरवा थाना अझुआ जनपद कौशांबी और तीन अज्ञात व्यक्ति 28 जुलाई की शाम सात बजे जमीनी विवाद को लेकर उसके घर में घुस आए और गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगे। शोर-शराबा सुनकर उसका पति लवकुश और सास रामसखी बचाने आईं। तभी उक्त लोगों ने उनके साथ भी मारपीट की। अन्य लोगों के आने पर सभी लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़िता शिकायत लेकर कोतवाली पहुंची लेकिन उसे न्याय नहीं मिला। पीड़िता ने एसपी से दबंगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।