लखनऊ (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को महाकुंभ क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया। मुख्यमंत्री वसंत पंचमी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रयागराज पहुंचे और महाकुंभ भगदड़ स्थल का भी दौरा किया

सीएम योगी का बयान

सर्वेक्षण के बाद सीएम योगी ने कहा,

“मैं उन संतों को बधाई देता हूं जिन्होंने मौनी अमावस्या के अवसर पर हमारे सामने आई चुनौती का धैर्यपूर्वक सामना किया। कुछ महान आत्माएँ उस दुर्घटना का शिकार हो गईं, लेकिन हमारे संतों ने रक्षक की भूमिका निभाई और धैर्य व साहस से उस चुनौती पर विजय प्राप्त की।”

उन्होंने सनातन धर्म का विरोध करने वालों को आड़े हाथों लेते हुए कहा,

“सनातन धर्म का विरोध करने वाले आशा कर रहे थे कि हमारे संतों का धैर्य जवाब देगा और वे उपहास का प्रयास कर रहे थे। हमें इन पूज्य संतों के मार्गदर्शन में सनातन धर्म के मूल्यों और आदर्शों के साथ आगे बढ़ना होगा और उनके खिलाफ षड्यंत्र करने वालों से सावधान रहना होगा। जब तक हमारे संतों का सम्मान होगा, तब तक सनातन धर्म को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता।”

भगदड़ के बाद विशेष सतर्कता

मौनी अमावस्या के स्नान के दौरान हुई भगदड़ के बाद मुख्यमंत्री पहली बार प्रयागराज पहुंचे। बसंत पंचमी के स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए लखनऊ से दो अनुभवी अधिकारियों समेत सात पुलिस अधिकारियों की मेले में तैनाती की गई है।

उपराष्ट्रपति की अगवानी करेंगे योगी

सीएम योगी महाकुंभ नगर आ रहे उपराष्ट्रपति की अगवानी करने प्रयागराज हवाई अड्डे जाएंगे और महाकुंभ नगर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे