चौपाल संवाद

खागा, फतेहपुर। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार बुधवार को नगर पंचायत खागा के अधिशासी अधिकारी (ईओ) देवहूती पाण्डेय ने जीटी रोड में पक्का तालाब मोड़ से पिंक शौचालय तक सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। जिसमें जीटी रोड के एक ओर की नाली साफ पाई गई। दूसरे ओर के सफाई नायक को चेतावनी दी गई। मौके पर सफाई कर्मचारी उपस्थित पाए गए।

ईओ ने दुकानदारों के नाली के ऊपर किए गए अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए तत्काल हटवाने के निर्देश दिए। इसके लिए नगर के प्रमुख मार्गों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है कि दुकानदार स्वयं अपना अतिक्रमण हटा लें अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वाहन चालकों को निर्देशित किया गया कि वाहन धीमी गति से चलाएं जिससे नागरिकों को आवाज स्पष्ट समझ में आ सके।

अभियान के दौरान देशी शराब के ठेका अनुज्ञापी सोनू कुमार मौर्या की दुकान में डस्टबिन की व्यवस्था न होने के कारण गंदगी पाई गई। साथ ही डिस्पोजल ग्लास का प्रयोग भी पाया गया जिसके लिए दुकानदार को चेतावनी दी गई कि यदि दोबारा निरीक्षण में गंदगी व प्लास्टिक गिलास मिले तो जुर्माना एवं कानूनी कार्यवाही की जाएगी।