कानपुर के मोतीझील में क्रीड़ा भारती कानपुर प्रांत की ओर से खेल सप्ताह के अंतर्गत खेल दिवस के अवसर पर रविवार को विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों, बुजुर्गों, युवाओं, और महिलाओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। खासतौर पर 55 से 70 वर्ष आयुवर्ग के लोगों की पुशअप प्रतियोगिता ने सभी को हैरान कर दिया।

इस आयोजन में बच्चों ने सांप सीढ़ी और माइंड बॉडी कॉर्डिनेशन के खेल खेले, महिलाओं और बुजुर्गों ने रिंग से निशाना लगाकर अपनी प्रतिभा दिखाई, जबकि युवाओं ने डार्ट बोर्ड पर अपने हाथ आजमाए। इसके अलावा, पावनी ने ‘राधे श्याम श्यामा श्याम’, एशवि ने ‘मेरे घर राम आए हैं’, और चित्रांगदा ने मां दुर्गा की शक्ति उपासना गीत ‘ऐगिरि नंदिनी नन्दिति मेदिनी’ पर नृत्य की प्रस्तुति दी।

मस्ती भरे खेलों की श्रंखला में रिंग रिंग रोजेस, डार्ट निशानेबाजी, सी एंड जंप, कंचे, शटल बाउंसिंग, बाल बाउंसी, बैडमिंटन, डांसिंग, रस्सी कूद, पुशअप आदि खेलों में लोग आनंद लेते दिखे। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को खेलों में प्रतिभाग के लिए प्रोत्साहित करने हेतु छोटे-छोटे उपहार भी दिए गए। इसके अतिरिक्त, योग एसोसिएशन की सचिव नीलम गुप्ता और उनकी टीम द्वारा योग प्रदर्शन भी कराया गया।

कार्यक्रम के संयोजक मोहित दुबे ने बताया कि क्रीड़ा भारती का उद्देश्य सर्व समाज में खेल गतिविधियों के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है, और इस कार्यक्रम को भी इसी थीम के आधार पर योजनाबद्ध किया गया था।