कानपुर। कानपुर की बजरिया पुलिस ने श्रावस्ती की महिला का पर्स चोरी होने के बाद मदद का झांसा देकर रेप करने वाले ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान ऑटो चालक मंगू लाल ने पूरी घटना को कुबूल कर लिया है। मंगू लाल ने बताया कि उसने महिला को अकेला देखकर उसकी नीयत खराब हो गई थी। इस वजह से उसने महिला को झांसा देकर अपने घर ले जाकर बंधक बनाकर दुष्कर्म किया।
डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि श्रावस्ती निवासी 40 वर्षीय महिला से रेप के आरोपी मंगू लाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मंगू लाल ने बताया कि उसने शनिवार देर शाम शराब पी रखी थी और बस अड्डे पर रोती हुई महिला को देखकर उससे पूछा कि क्या हो गया। महिला ने उसे बताया कि उसका पर्स चोरी हो गया है और उसे फतेहपुर जाना है। मंगू लाल ने उसे मदद का झांसा देकर अपने घर ले गया और बंधक बनाकर रेप किया।
पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। इस बीच, बजरिया थाना प्रभारी पर मामले को छिपाने और अफसरों को गुमराह करने का आरोप लगाया गया है, जिसके लिए उन्हें चेतावनी दी गई है। पीड़िता का मेडिकल और मजिस्ट्रेटी बयान कराने की प्रक्रिया सोमवार को पूरी की जा रही है, और पुलिस उसे सुरक्षित घर पहुंचाने की व्यवस्था कर रही है।