तिरुवनंतपुरम, एजेंसी। वायनाड भूस्खलन से प्रभावित लोगों से लोन वापस मांगने वाली निजी कंपनियों को केरल सरकार ने चेतावनी जारी की है। सरकार का कहना है कि भूस्खलन से प्रभावित लोगों पर लोन वापसी का दबाव बनाना निंदनीय और अमानवीय है।

वायनाड में वित्तीय संस्थानों ने 30 जुलाई को भूस्खलन से बचे लोगों को फोन कर उनसे कर्ज चुकाने के लिए कहा था। इस पर केरल सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। केरल सरकार के लोक निर्माण विभाग मंत्री पीए मोहम्मद रियाज ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि कैबिनेट बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि प्राइवेट वित्तीय संस्थान भूस्खलन से प्रभावित और राहत शिविरों में रह रहे लोगों पर लोन वापस करने का दबाव बना रहे हैं। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन लोगों ने आपदा में अपनों को खो दिया है और दुख से जूझ रहे हैं। मंत्री रियाज ने कहा कि सरकार के प्रतिनिधि वित्तीय संस्थानों के प्रबंधन से बात करके इस मुद्दे को सुलझाने का प्रयास करेंगे।