फतेहपुर: जिला उद्योग व्यापार मंडल (पंजी.) की मासिक बैठक में शहर और जिले की बिगड़ी हुई विद्युत व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि व्यापारियों का सात सदस्यीय दल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर इस समस्या से अवगत कराएगा। इसके लिए समय मांगा गया है।
बैठक का विवरण: शहर के हरिहरगंज स्थित एक होटल में व्यापार मंडल की बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश दुबे ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। बैठक में उपस्थित व्यापारियों ने बताया कि इन दिनों शहर और जिले की विद्युत व्यवस्था बेहद खराब हो गई है। इससे आम जनता को उमस भरी गर्मी में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और व्यापारियों का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है।
शिकायत और समाधान: उपस्थित सभी व्यापारियों ने एसडीओ एमएम सिद्दीकी समेत जिम्मेदार आला अधिकारियों की शिकायत मुख्यमंत्री से करने का मन बनाया है। इसके लिए सात सदस्यीय टीम गठित करके मुख्यमंत्री कार्यालय से समय मांगा गया है। जल्द ही जिले की बदहाल विद्युत व्यवस्था को लेकर सीएम से मुलाकात की जाएगी।
संघठन में बदलाव: बैठक के दौरान धाता कस्बे के निष्क्रिय संगठन को भंग करके भानु प्रताप केसरवानी को कार्यवाहक अध्यक्ष का कार्यभार सौंपा गया। घोषणा की गई कि शीघ्र ही चुनाव कराया जाएगा।
उपस्थित सदस्य: बैठक में धीरेन्द्र सिंह, प्रकाश सिंह, बद्री विशाल गुप्ता, विवेक श्रीवास्तव, संजय मोदनवाल, ज्ञानेन्द्र सिंह, मनस्वी तिवारी, वरिंदर सिंह, गुरमीत सिंह, इरफान, राजकुमार मिश्रा, इमरान खान, मोहम्मद आरिफ आदि उपस्थित रहे।
यह निर्णय व्यापारियों की समस्याओं को उच्चतम स्तर पर पहुंचाने और उनके समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बैठक में व्यापारी वर्ग की एकजुटता और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संकल्पबद्धता दिखाई दी।