इस्लामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तान की सरकार भारत में बने मोबाइल फोन से डर गई है। इसलिए पाकिस्तान की सरकार ने भारत में बने मोबाइल फोन को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान को मेड इन इंडिया फोन से डर लगने लगा है। पाकिस्तान को लग रहा है कि जिस तरह इजरायल ने पेजर के जरिए हिज़बुल्लाह के आतंकियों को उड़ा दिया था, ठीक उसी तरह से मेड इन इंडिया फोन पाकिस्तान को बर्बाद कर सकते हैं। पाकिस्तानी सेना और सरकार का सीक्रेट डेटा चोरी हो सकता है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान भारत में बने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और मोबाइल फोन का इस्तेमाल बंद करना चाहती है। पाकिस्तान ने भारत में बने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को अपने लिए बड़ा खतरा घोषित किया है। हैरानी की बात यह है कि पाकिस्तान भारत में बने आईफोन को भी नेशनल सिक्योरिटी थ्रेट मान रहा है। इसलिए पाकिस्तान के सभी मंत्रियों और सभी प्रांतों के चीफ सेक्रेटरी को लेटर भेजा गया है।

इस लेटर में कहा गया है कि मेड इन इंडिया फोन से बचकर रहना। पाकिस्तान का कहना है कि भारत में बनने वाले मोबाइल फोन और दूसरे डिवाइस से सॉफ़्टवेयर और हार्डवेयर में कुछ ऐसी चीजें लगाई जा सकती हैं जो पाकिस्तान की सारी खुफिया जानकारी निकाल लेंगी। भारत में बने डिवाइस के चलते पाकिस्तान का डेटा हैक हो सकता है।

गौरतलब है कि 17 सितंबर को लेबनान की राजधानी बेरूत में जनजीवन सामान्य सा दिख रहा था। तभी कुछ ऐसा हुआ जिसने पूरी दुनिया को हैरत में डाल दिया। लेबनान में सिलसिलेवार ढंग से धमाके शुरू हुए। किसी की जेब में तो किसी के हाथ में रखे पेजर अपने आप फटने लगे। जब तक सिलसिला थमता, तब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी थी। 4000 से ज्यादा लोग अस्पताल पहुंच चुके थे।

दुनिया में पहली बार ऐसा खतरनाक हमला हुआ है जिसके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होगा। इजरायल ने पेजर के जरिए हिज़बुल्लाह के आतंकियों की लोकेशन ट्रैक की और मौका मिलते ही सभी के पेजर पर एक साथ मैसेज भेज दिया। जिसने मैसेज को पढ़ लिया, वह ब्लास्ट का शिकार हो गया।