नई दिल्ली (एजेंसी)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज केंद्रीय बजट 2025 में कर कटौती की सराहना करते हुए कहा कि मध्यम वर्ग हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में है।

12 लाख रुपये की वार्षिक आय वाले लोगों को पूरी छूट देने वाले टैक्स ब्रैकेट में बदलाव की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि यह मध्यम वर्ग की वित्तीय भलाई को बढ़ाने की दिशा में एक लंबा रास्ता तय करेगा।

उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा, “12 लाख रुपये की आय तक शून्य आयकर। प्रस्तावित कर छूट मध्यम वर्ग की वित्तीय भलाई को बढ़ाने में काफी मदद करेगी। इस अवसर पर सभी लाभार्थियों को बधाई।”

अमित शाह ने कहा कि बजट-2025 विकसित और हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत के निर्माण की दिशा में मोदी सरकार की दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट है। किसान, गरीब, मध्यम वर्ग, महिला और बच्चों की शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य से लेकर स्टार्टअप, इनोवेशन और निवेश तक, हर क्षेत्र को समाहित करता यह बजट प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है।

गृह मंत्री ने कहा कि “विकसित भारत बजट 2025” किसान कल्याण की दिशा में मोदी सरकार के संकल्प का प्रतिबिंब है।

बजट की मुख्य घोषणाएँ:

  • प्रधानमंत्री धान-धान्य कृषि योजना: 100 सबसे कम फसल उत्पादकता वाले जिलों में उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए इस योजना की घोषणा से लगभग 1.7 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे।
  • दलहन आत्मनिर्भरता मिशन और कपास उत्पादकता मिशन से किसानों की समृद्धि और पोषण सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा।
  • बिहार को विशेष उपहार:
    • बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना
    • मिथिलांचल में वेस्टर्न कोशी नहर परियोजना
    • पटना हवाई अड्डे (PPZ) का विस्तार
    • राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान
    • ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट संबंधी निर्णय

अमित शाह ने कहा कि आने वाले समय में बिहार शिक्षा, व्यापार, कनेक्टिविटी, किसान कल्याण और रोजगार का केंद्र बनने वाला है।