गोरखपुर (एजेंसी)। कड़ाके की ठंड के बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित व संतोषजनक समाधान का भरोसा दिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी के साथ अन्याय नहीं होगा और अधिकारियों को चेताया कि हर पीड़ित की समस्या पर तत्काल कार्रवाई करें। इसमें किसी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने सुबह करीब 100 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने सभी के प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए त्वरित और निष्पक्ष निस्तारण का निर्देश दिया। प्रतिकूल मौसम को देखते हुए जनता दर्शन का आयोजन मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में किया गया, जहां मुख्यमंत्री खुद कुर्सियों पर बैठे फरियादियों के पास पहुंचे और उनसे संवाद किया।

जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री योगी ने उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार इलाज के लिए हरसंभव मदद करेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इलाज से संबंधित इस्टीमेट की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा कर शासन में प्रस्तुत किया जाए। एक महिला की इलाज संबंधी समस्या पर उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मेडिकल कॉलेज या अन्य उच्च स्तरीय अस्पताल में इलाज सुनिश्चित कराया जाए।

राजस्व और पुलिस से संबंधित मामलों में मुख्यमंत्री ने पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ निस्तारण का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी के साथ भी अन्याय नहीं होना चाहिए। अगर कोई किसी की भूमि पर जबरन कब्जा कर रहा हो तो उसे कानून के अनुसार सबक सिखाया जाए।

गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या परंपरागत रही। मंगलवार प्रातःकाल उन्होंने गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन किया और अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर शीश नवाया। इसके बाद मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए वह गोशाला पहुंचे, जहां उन्होंने कुछ समय बिताया और गोसेवा की। मुख्यमंत्री ने गोवंश को दुलारने के बाद उन्हें गुड़ खिलाया और गोशाला के कार्यकर्ताओं को देखभाल के लिए आवश्यक निर्देश दिए।