कानपुर। उन्नाव जिले में तैनात एआरटीओ (प्रवर्तन) अरविंद सिंह को पाकिस्तान के नंबर से एक धमकी भरा फोन आया, जिसने उनके बेटे की हरकतों का हवाला देकर उन्हें डराया। यह घटना बुधवार दोपहर लगभग 2:50 बजे की है, जब अरविंद सिंह को एक व्हाट्सएप कॉल मिली। फोन करने वाले ने पुलिस की वर्दी पहने किसी व्यक्ति की डीपी लगा रखी थी और खुद को पुलिस अधिकारी बताया। उसने अरविंद सिंह के बेटे क्षितिज के बारे में पूछा और कहा, “पता है आपका बेटा कहां है और क्या करता है।”

इस धमकी से सहमे एआरटीओ ने तुरंत फोन काट दिया और बेटे को फोन किया। बेटे ने बताया कि वह कोचिंग में है और क्लास चल रही है, जिससे अरविंद सिंह को थोड़ी राहत मिली।

इस घटना के बाद, अरविंद सिंह ने पुलिस को सूचना दी और कोतवाली में तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि फोन नंबर 12 अंकों का था और उसकी शुरुआत ’92’ से हो रही थी, जो पाकिस्तान का कोड है।