फतेहपुर। ग्राम सभा सरकंडी की प्रधान पुष्पा द्विवेदी को उनके गांव के बहुमुखी विकास के लिए मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर असोथर विकास खंड के संरक्षक और भाजपा नेता संतोष द्विवेदी को भी अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

ग्राम प्रधान पुष्पा द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामवासियों के सहयोग और जनप्रतिनिधियों के समर्थन से सरकंडी गांव में व्यापक विकास कार्य किए गए हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2000 के पहले सरकंडी गांव की पहचान एक अति पिछड़ी और दस्यु प्रभावित ग्राम सभा के रूप में होती थी, लेकिन पिछले बीस वर्षों में यहां सड़कों का जाल बिछाया गया है, पेयजल की मुकम्मल व्यवस्था की गई है, और शिक्षा के क्षेत्र में भी बहुआयामी विकास हुआ है।

संतोष द्विवेदी, जिनके कंधों पर पिछले 20 वर्षों से ग्रामसभा सरकंडी और 10 वर्षों से असोथर ब्लॉक के प्रतिनिधित्व की जिम्मेदारी है, को उनके गांव और गरीबों की सेवा मिशन की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। इस अवसर पर, उन्होंने ग्राम विकास में सभी सम्मानित नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के सहयोग की सराहना की और कहा कि उनके प्रयासों से विकास का कारवां आगे बढ़ रहा है और गांव का कलेवर अब क्षितिज पर चमक रहा है।