• सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा हुए फ़ोटोयुक्त पंपलेट
  • सूचना देने वाले को ईनाम की घोषणा
    चौपाल संवाद
    फतेहपुर। शहर की कृष्णा कालोनी (हरिहरगंज) से विगत 22 जून को रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हुई लगभग 20 वर्षीय ख्याति उर्फ़ खुशी दीक्षित पुत्री रज्जन दीक्षित की तलाश में कोतवाली पुलिस ने तेज़ कर दी हैं। फ़िलहाल शहरी पुलिस ने ख्याति उर्फ़ खुशी प्रकरण में गुमशुदगी दर्ज की है और उसकी खोजबीन के लिए पुलिसिया तरीकों के साथ-साथ शहर के सार्वजनिक स्थानों रेलवे स्टेशन, सरकारी एवं निजी बस स्टेशन, कचेहरी आदि पर फ़ोटोयुक्त पंपलेट चस्पा करवाए गए हैं। साथ ही ख्याति उर्फ़ खुशी के बारे में किसी भी प्रकार की सूचना देने वाले को ईनाम देने की घोषणा भी पुलिस द्वारा की गई हैं। ख्याति उर्फ़ खुशी के पिता रज्जन दीक्षित द्वारा पुलिस में दी गई तहरीर में बताया गया कि 22 जून को उनकी पुत्री सुबह 06.30 बजे के क़रीब शहर के पटेल नगर इलाके में कोचिंग पढ़ने के लिए घर से निकली थी, सुबह 10 बजें तक जब घर नहीं लौटी तो उन्हें चिंता हुईं तो कोचिंग, रिश्तेदारों और उसकी सहेलियों से पता किया किन्तु कहीं पता नहीं चला तो पुलिस को सूचित किया। तहरीर में रज्जन दीक्षित ने ख्याति उर्फ़ खुशी के साथ किसी अप्रिय घटना की संभावना जताई थी। हरिहरगंज पुलिस चौंकी इंचार्ज दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि ख्याति उर्फ़ खुशी का मोबाईल नंबर 7309332101 विगत 20 जून से ही स्विच ऑफ बता रहा हैं, फिर भी पूरी गंभीरता से उसकी ख़ोज की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर फ़ोटोयुक्त पंपलेट चस्पा करवाए गए हैं। उसके बारे में किसी भी प्रकार की सूचना देने वाले को ईनाम देने की घोषणा भी की गई हैं। उन्होंने जल्द ही ख्याति उर्फ़ खुशी को ख़ोज लेने की बात कही।